Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sun Halo : प्रयागराज के आसमान में दुर्लभ प्रकाशीय घटना ‘रेनबो रिंग ऑफ सन’, देखें Viral Video

Sun Halo : प्रयागराज के आसमान में दुर्लभ प्रकाशीय घटना ‘रेनबो रिंग ऑफ सन’, देखें Viral Video

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। सूर्य के चारों ओर घूमते हुए इंद्रधनुष (Rainbow) के अनोखे लेकिन सुंदर दृश्य ने शुक्रवार को  संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के लोगों को हैरान कर दिया। दुर्लभ प्रकाशीय घटना, सूर्य प्रभामंडल (Sun Halo) या ’22 डिग्री प्रभामंडल’ लगभग 22 डिग्री के दायरे में सूर्य या चंद्रमा को घेरने वाले इंद्रधनुष की तरह दिखाई देती है। दुर्लभ घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। कई लोगों ने खगोलीय घटना को अपने कैमरों में कैद कर लिया। बारिश के मौसम में इंद्रधनुष काफी आम बात है, लेकिन सूरज को घेरे हुए इस प्रभामंडल की बात ही कुछ और थी।

पढ़ें :- UP News: नौवीं के छात्रों ने AI से बनायी महिला शिक्षक की अश्लील फोटो, फिर कर दिया वायरल; FIR दर्ज

यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को आसमान में सूरज का बेहद खूबसूरत नजारा दिखा। सूरज के चारों तरफ गोलाकार इंद्रधनुष बना था। लोगों ने रंगीन सर्किल में घिरे सूरज की खूबसूरती निहारने की कोशिश की। हालांकि, सूर्य की तीखी रोशनी के कारण इसे देखना आसान नहीं था। लेकिन, इस सुनहरे पल को लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया। एक्सपर्ट के मुताबिक, सूरज के चारों तरफ बनने वाले गोलाकार इंद्रधनुष को वॉटर हॉलो कहते हैं। वॉटर हॉलो उस समय दिखाई देता है, जब सूरज के पास बादल होते हैं। इसे रेनबो रिंग ऑफ सन भी कहा जाता है, जो बादल या पानी की बूंदों में बनने वाले हेक्सागोनल क्रिस्टल के कारण नजर आती है। दरअसल, जब सूरज की रोशनी पृथ्वी के बाहर वातारण में मौजूद क्रिस्टल से गुजरती है, तो सतरंगी बन जाती है। ऐसे में धरती पर मौजूद लोगों को सूरज के चारों तरफ गोलाकार सतरंगी इंद्रधनुष या रेनबो रिंग ऑफ सन दिखाई देता है।

पढ़ें :- Tirupati Effect : अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी बाहरी प्रसाद पर बैन के पक्ष में, प्रयागराज और मथुरा के बड़े मंदिरों में भी बदलाव

एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा नजारा दुर्लभ है, जो कभी-कभार ही नजर आता है। मगर यह किसी तरह की खगोलीय घटना का हिस्सा नहीं है। कहा यह भी जाता है कि जब सूरज के चारों तरफ ऐसी आकृति दिखे, तो बारिश होने की संभावना होती है। वहीं, इंद्रधनुष के रंगों वाले इस रिंग को देखकर हर कोई हैरान हैं और लोग तमाम तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं। क्योंकि, इससे पहले इस तरह का अद्भुत नजारा कभी देखने को नहीं मिला है।

जानें सूर्य का प्रभामंडल क्या है?

हेलो 22 डिग्री का वलय है जो प्रकाश के फैलाव के कारण दिखाई देता है। सफेद प्रकाश ऊपरी स्तर के सिरस बादलों में पाए जाने वाले अद्वितीय हेक्सागोनल बर्फ के क्रिस्टल से होकर गुजरता है, जिससे प्रभामंडल में रंग होते हैं। जब सूर्य का प्रकाश इन क्रिस्टलों में प्रवेश करता है, तो यह मुड़ जाता है या अपवर्तित हो जाता है। सूरज का प्रभामंडल इससे पहले बेंगलुरु, केरल और रामेश्वरम में भी देखा गया था।

देखें Video:

आसमान में ये असाधारण घटना दिखते ही ट्विटर पर प्रयागराज के लोगों द्वारा खींची गई तस्वीरों और वीडियो की भरमार हो गई। लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस हैरान कर देने वाले नज़ारे की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने लगे।

पढ़ें :- Heart Winning Video: पुलिसकर्मी का दिल जीत लेने वाला वीडियो, कौवे को सीपीआर देकर ऐसे बचाई जान

एक यूजर ने लिखा कि प्रकृति सबसे बेहतरीन कलाकार है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि आज प्रयागराज से सूर्य के चारों ओर इंद्रधनुषी रंग का छल्ला देखा।

Advertisement