नई दिल्ली: सनी लियोन उन सितारों में से हैं, जो किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस इन दोनों केरल में फैमिली संग क्विलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। यही से उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सनी लियोन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है और इसी संबंध में केरल पुलिस ने उनसे घंटों पूछताछ की है।
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
आपको बता दें, सनी लियोन पर एक शख्स ने 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सनी लियोनी को लेकर शख्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने उनसे दो इवेंट्स के लिए 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन उन्होंने इवेंट्स में आने से मना कर दिया। सनी लियोनी से इसी संबंध में केरल क्राइम ब्रांच घंटों पूछताछ की।
सनी लियोनी की इस खबर पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं। बता दें कि सनी लियोन इन दिनों स्पिल्ट्सविला की शूटिंग कर रही हैं, और यह वीडियो उसी दौरान का सेट का है। वैसे भी सनी लियोन जल्द ही विक्रम भट्ट की एक्शन वेब सीरीज ‘अनामिका’ में भी नजर आने वाली हैं।