Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, अब आईपीएल में नहीं दिखेगा जलवा

सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, अब आईपीएल में नहीं दिखेगा जलवा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आज बड़ा ऐलान किया है। रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है। वे अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संबद्ध रखने वाले किसी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

सुरेश रैना (Suresh Raina)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं।‘ इसके साथ ही लिखा है कि, मैं बीसीसीआई, यूपीसीए, चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी प्रशंसकों का उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं में अटूट विश्वास के लिए उनका धन्यवाद करना चाहूगा।‘

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

दरअसल, सुरेश रैना अलग-अलग लीग में खेलना चाहते हैं और वे 10 सितंबर से शुरू हो रही रेड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का भी हिस्सा रहेंगे। हालांकि, बीसीसीआई की पॉलिसी कहती है कि वो खिलाड़ी जो किसी भी प्रकार से बीसीसीआई से जुड़ा है, वो किसी भी विदेशी लीग या फिर किसी अन्य टूर्नामेंट में नहीं खेल सकता। बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर को अन्य टूर्नामेंट या लीग में खेलने की अनुमति नहीं देती है।

इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास
बता दें कि, इससे पहले सुरेश रैना (Suresh Raina)  ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशन क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। इसी दिन धोनी ने भी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

 

Advertisement