नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने गुरुवार को अपनी पापुलर मोटरसाइकिल की लांचिंग तारीख का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अगले हफ्ते के शुरुआत यानी 26 अप्रैल को हायाबुसा को लॉन्च करेगी। जिसकी पुष्टि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से की है।
पढ़ें :- 2025 Honda SP 125 : 2025 होंडा एसपी 125 भारत में लॉन्च , जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत
Perfectly poised to create a new legend of its own, the all-new Suzuki #Hayabusa is arriving on 26th April! #StayTuned #SuzukiIndia pic.twitter.com/yln6xw8MG6
— Suzuki Motorcycle India (@suzuki2wheelers) April 22, 2021
सुजुकी पिछले कुछ समय से इस आगामी प्रीमियम स्पोर्ट बाइक को लेकर चर्चा में है। आज इस बाइक का कंपनी ने एक अधिकारिक वीडियो भी साझा किया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि नई हायाबुसा बाइक टू व्हीलर निर्माता कंपनी के नए लोगो डिजाइन को स्पोर्ट करेगी। इसमें दोबारा से डिजाइन किया गया टैंक मिलेगा इसके साथ ही इस स्पोर्ट बाइक को अधिक आक्रामक बनाने के लिए कंपनी ने लॉन्ग एग्जॉस्ट का प्रयोग किया है, जो क्रोम प्लेटेड होगा। वहीं 7-स्पोक एलॉय व्हील्स को भी नया रूप दिया गया है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
मिली जानकारी के मुताबिक सुजुकी हायाबुसा को तीन दोहरे टोन रंग विकल्पों में पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें कैंडी बर्नेट गोल्ड के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक, कैंडी डारिंग रेड के साथ मेटालिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर और मेटालिक मैट केलर ब्लू के साथ पर्ल शानदार व्हाइट शामिल हैं। 2021 हायाबुसा की कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन माना जा रहा है, कि कंपनी इसे 15 लाख एक्सशोरूम के आसपास की कीमत पर उतार सकती है।
वही इंजन की बात करें तो नई हायाबुसा को एक नए 1340बब इनलाइन-फोर इंजन से लैस किया जाएगा। जो 7,700 आरपीएम पर 188 बीएचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 एनएम का टार्क देने में में सक्षम है। इस इंजन को कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस करेगी।