लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपने बयान के कारण इन दिनों सुर्खियों में हैं। रामचरित मानस पर विवादित बयान देने के कारण उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है।
पढ़ें :- जनता भाजपा को चुनना नहीं चाहती इसीलिए ये भ्रष्ट शासन-प्रशासन-प्रचार तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार में चाहते हैं बने रहना : अखिलेश यादव
देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया। एक-एक करके संतो, महंतों, धर्माचार्यों का असली चेहरा बाहर आने लगा।
सिर, नाक, कान काटने पर उतर आये।
कहावत सही है कि
मुंह में राम बगल में छुरी।
धर्म की चादर में छिपे, भेड़ियों से बनाओ दूरी।— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 28, 2023
यही नहीं कुछ लोगों ने इस बयान के विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर और गला काटने की धमकी तक दे दी। इसके बाद उनका पलटवार जारी है। उन्होंने कहा कि, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया।
पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया। एक-एक करके संतो, महंतों, धर्माचार्यों का असली चेहरा बाहर आने लगा। सिर, नाक, कान काटने पर उतर आये। कहावत सही है कि, मुंह में राम बगल में छुरी। धर्म की चादर में छिपे, भेड़ियों से बनाओ दूरी।’ बता दें कि, इस समय स्वामी प्रसाद मौर्य इस समय समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं, जहां वो अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।