Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष की गाड़ियों में तोड़फोड़, हमले के समय घर पर नहीं थीं स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष की गाड़ियों में तोड़फोड़, हमले के समय घर पर नहीं थीं स्वाति मालीवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल  (Swati Maliwal) के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। हालांकि, घटना के समय स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) घर में मौजूद नहीं थीं। उन्होंने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। उनका कहना है कि वो इससे डरने वाली नहीं हैं। दरअसल, इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां दी गईं हैं। सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

उन्होंने ​ट्वीट कर​ लिखा है कि, ‘अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं। दिल्ली पुलिस को कम्प्लेन कर रही हूं।’

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

बता दें कि, इससे पहले भी स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को धमकी दी गई थी। उनका आरोप था कि जब से उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर और बिग बास प्रतिभागी साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई है, तब से उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धमकियां दी जा रही हैं।

Advertisement