Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Modi के जन्मदिन पर स्वाती सिंह ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किये फल व उपकरण

PM Modi के जन्मदिन पर स्वाती सिंह ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किये फल व उपकरण

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन पर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बीच प्रदेश की राज्यपमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह (Swati Singh) राजकीय संकेत विद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ पहुंची। वहां दिव्यांग बच्चों (Divyang children)  को फल की टोकरी भेंट करने के साथ ही ट्राई साइकिल (Tricycle) भी वितरित किया। मंत्री स्वाती सिंह ने वहां एक-एक बच्चे से बात की। इस दौरान श्रीमती सिंह ने व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कुछ प्रतिभावान बच्चों को कोच की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

इस अवसर पर 62 दिव्यांग बच्चों (Divyang children)  को फल वितरित किया गया है। इसमें जो शारीरिक रूप से विकलांग थे, उन्हें ट्राई साइकिल भी दी गयी। इसके साथ ही एक 10वीं का छात्र क्रिकेट में अंतरराज्यीय मैच खेल चुका है। उसके बारे में जानते ही स्वाती सिंह ने कोच की व्यवस्था करने अथवा शकुंतला देवी पुनर्वास विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग दिलवाने का निर्देश दिया।

इस कार्यक्रम में सेंट फ्रांसेस से 25 दिव्यांग बच्चे आये थे, जबकि राजकीय संकेत विद्यालय मोहान रोड के 37 बच्चे थे। इस मौके पर स्वाती सिंह (Swati Singh)  ने 10 ट्राई साइकिल, आठ वैशाखी, पांच ह्वील चेयर, 62 कान की मशीन वितरित कीं। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कमलेश वर्मा (District Divyangjan Welfare Officer Kamlesh Verma) , डिप्टी डाइरेक्टर महिला कल्याण सर्वेश पांडेय(Deputy Director Women Welfare Sarvesh Pandey), संकेत विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीशंकर आदि उपस्थित थे।

Advertisement