नई दिल्ली । टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 (T-20) कप्तानी से हटने का फैसला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World cup) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे और उनकी जगह पर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इस बात को लेकर हाल ही में काफी चर्चा हुई थी, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस तरह की बातों को बकवास करार देते हुए कहा था कि विराट ही टीम इंडिया का आगे भी नेतृत्व करेंगे।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
टी-20 इंटरनेशनल में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 45 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 29 में जीत हासिल हुई है, जबकि 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दो मैचों का नतीजा नहीं आया है। टी20 इंटरनेशनल में पहली बार विराट की कप्तानी में टीम इंडिया कोई आईसीसी इवेंट्स खेलने उतरेगी। यानी कुल मिलाकर टी-20 में विराट का कप्तानी रिकॉर्ड शानदार ही रहा है। ऐसे में भारतीय कप्तान का इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किसी के गले नहीं उतर रहा है।
रोहित को सौंपी जा सकती है कमान
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया को टीम इंडिया का टी-20 कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित की अगुवाई में भारत ने 19 मैचों में से 14 जीते हैं जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2018 निदाहास ट्रॉफी जीती थी, जो श्रीलंका में खेली गई थी और उसमें बांग्लादेश ने भी हिस्सा लिया था। वहीं 2018 में यूएई में हुए एशिया कप में भी टीम इंडिया ने खिताबी जीत रोहित की कप्तानी में दर्ज की थी। रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बना चुके हैं और उनके पास कप्तानी का खासा अनुभव मौजूद है।