T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाया। वहीं, अब भारत को जीत के लिए 160 रन बनाने होंगे।
पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश
बता दें कि, रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल की जगह टीम में अश्विन को खिलाने का फैसला किया है। वहीं तेज गेंदबाजों में हर्षल पटेल को जगह नहीं मिली है। भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह शामिल है।
वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में अश्विन का साथ अक्षर पटेल देंगे। अर्शदीप सिंह ने भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई। उन्होंने शुरूआत में ही पाकिस्तान के दो प्रमुख बल्लेबाजों बाबर आजम और रिजवान को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने एक-एक कर पाकिस्तान बल्लेबाजों को वापस भेज दिया।
भारत की प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनः बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।