T20 World Cup 2022 Prize Money: टी20 विश्व कप 2022 से भारतीय टीम बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद भारत का सपना टूट गया। हालांकि, टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी भारतीय टीम पर खूब धनवर्षा होगी। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टूर्नामेंट के प्राइज पूल का खुलासा किया था। इस टूर्नामेंट में कुल 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि बांटी जाएगी। भारतीय करेंसी के हिसाब से यह राशि लगभग 45.67 करोड़ रुपए की है। आइए जानते हैं भारत को कितने करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा…
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
भारत को मिलेगा इतने करोड़ रुपये
बता दें कि, भारत की टीम सेमीफाइनल से बाहर हुई है। इसके साथ ही सेमीफाइनल से बाहर होने वाली दूसरी टीम न्यूजीलैंड भी है। सेमीफाइनल से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए) की इनामी राशि दी जाएगी। वहीं विजेता और उप-विजेता पर और अधिक पैसों की बरसात होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी लिस्ट
विजेता – 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए)
उप-विजेता – 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को – 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए)
सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपए)
पहले राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)