नई दिल्ली। आईसीसी (ICC ) टी 20 वर्ल्ड कप (World Cup ) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमें आमने- सामने होने जा रही हैं। इस मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह चरम पर है। इस बीच अभिनेता कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने एक ट्वीट किया है। केआरके (KRK) का ये ट्वीट भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर है।
पढ़ें :- Lucknow School Closed : अब ठंड ने 11 जनवरी तक स्कूलों में लगाया ताला, डीएम ने आदेश किया जारी
क्या है ट्वीट
बता दें कि केआरके ने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के क्रिकेट मैच पर ट्वीट किया। केआरके ने लिखा कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाला मैच एक मजाक है। पूरी दुनिया जानती है कि यह मैच भारत ही जीतेगा। आईसीसी (ICC ) टी 20 वर्ल्ड कप (World Cup ) ।’ केआरके (KRK) का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
Tomorrow’s match #INDvPAK is not a match but it’s a joke, when entire world knows that India will win the match. #ICCT20WorldCup2021
— KRK (@kamaalrkhan) October 23, 2021
पढ़ें :- गोरखपुर में हम लोग एक इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण करने जा रहे, आज प्रदेश में खेल व खेल संस्कृति ने नई जगह बनाई : सीएम योगी
केआरके और विवाद
याद दिला दें कि ऐसा काफी कम होता है, जब केआरके अपने पोस्ट्स के चलते ट्रोल नहीं हो, चूंकि अधिकतर केआरके (KRK) विवादित ट्विट करते हैं और ट्रोल हो जाते हैं। केआरके (KRK) का विवादों से पुराना नाता है और वो अक्सर ऐसे ट्वीट करते हैं, जिनके चलते वो चर्चा में आ जाते हैं।