नई दिल्ली. T20 विश्व कप की टीम का एलान हो गया है. 2022 में खेले जाने वाले T20 विश्व कप में कई उन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है जिनका प्रदर्शन यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खराब था. यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में 6 बदलाव किए हैं.
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
2021 में खेले गए T20 विश्व कप में करीब आधा दर्जन खिलाडियों का प्रदर्शन खराब था, जिनको इस बार मौका नहीं दिया गया है. उनकी जगह इस बार होने वाले T20 विश्व कप में कुछ नए और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें से एक खिलाड़ी को रिजर्व में भी शामिल किया गया है.
बता दें कि इस बार ईशान किशन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को मौका नहीं मिला है. इनमें से पांच खिलाड़ियों को फॉर्म के आधार पर टीम से बाहर होना पड़ा है, जबकि रविंद्र जडेजा चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, मोहम्मद शमी को इस बार रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है.
वहीं, इनकी जगह दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को टीम में चुना गया है. ये सभी खिलाड़ी फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा हैं, जबकि इस साल भी रिजर्व में दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर हैं.