काबुल। अलकायदा और तालिबान के बीच संबंध बरकरार है। ऐसा खुलासा UN ने अपने द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट में किया है। खास बात यह है कि यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब 17 सितंबर तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की तैयारी हो रही है। बुधवार को जारी 18-सदस्यीय राज्यों की रिपोर्ट में कहा गया है, “तालिबान और अल कायदा निकटता से जुड़े हुए हैं और दोनों के गहरे हुए इस संबंध को टूटने का कोई संकेत नहीं है।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों के संबंध ठीक इस रिश्ते के तरह मजबूत हो चुका जितना एक शादी के बाद दंपती के हो जाते हैं। हालांकि, तालिबान ने यूएन अधिकारी के इन दावों को सिरे से पहले भी खारिज किया है। तालिबान के मुताबिक, शांति वार्ता के दौरान उन्होंने अलकायदा के साथ कोई सलाह-परामर्श नहीं किया। कुछ खास खुफिया समूह अफगानिस्तान में शांति को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।