नई दिल्ली। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टीन तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टीन के बीच विज्ञान भवन में प्रतिनिध मंडल स्तर की वार्ता हुई।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
इस बातचीत के बाद दोनों मंत्री संयुक्त रूप से थोड़ी देर में एक संयुक्त बयान जारी करेंगे। वहीं, इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने सैन्य संधि का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के दौरान दोनों देशों के रक्षामंत्रियों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक सबंधों को और विस्तार देने, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बदलती स्थिति और आतंकवाद की चुनौती जैसे विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। बता दें कि अमेरिकी रक्षामंत्री जापान और दक्षिण कोारिया की यात्रा के बाद भारत आए हैं।
इस यात्रा को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की क्षेत्र में अपने निकट सहयोगियों एवं साझेदारों के साथ संबंधों को लेकर मजबूत प्रतिबद्धता दर्शाने की कोशिश के तहत देखा जा रहा है।