Tata Cheapest Car Price Hike: टाटा मोटर्स कंपनी भारत में सबसे ज्यादा पसंद कि जाती है। कंपनी ने हाल ही में अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसमें टाटा की सबसे सस्ती कार टाटा टियागो (Tata Tiago) का नाम भी शामिल है। कंपनी ने 60 दिनों के अन्दर दूसरी बार अपने कारों में बढ़होत्तरी की है।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
बताया जा रहा है कि कंपनी ने टाटा टियागो की कीमतों में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। सबसे पहले इसकी शुरुआती कीमत 5.37 लाख थी, जो अब बढ़कर 5.39 लाख रुपये हो गई है।
वहीं, अगर हम इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7.79 लाख रुपये से बढ़कर 7.81 लाख हो गई है. आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने टाटा टियागो के बेस वेरिएंट की कीमत में 15 हजार रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत में 46,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
इस कार में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह कार टाटा की सबसे सस्ती कार में से एक है। जिसके कारण कम बजट वाले लोग भी इस कार को खरीदतें हैं। लेकिन पिछले 2 महिनों में कंपनी ने इसके दाम में वृद्धी की है।