नई दिल्ली । टाटा नेक्सन (Tata Nexon) जुलाई 2022 महीने में एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बन चुकी है। इसके अलावा यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली SUV भी है। टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की जुलाई महीने में 14,214 गाड़ियों की बिक्री हुई जो 38 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है। टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की कीमत 759900 रुपए से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए 1394900 रुपए तक जाती है। यह सभी कीमत एक्स शोरूम है।
पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल
इसके बाद हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने इस बार दूसरे स्थान पर रहकर टाटा पंच को पीछे छोड़ दिया। वेन्यू की 47 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 12,000 गाड़ियां बिकी। टाटा पंच 11,000 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही। कभी सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) चौथे नंबर रही है। हालांकि आने वाले महीनों में चीजें बेहतर होने की उम्मीद है।
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर Kia Sonet रही जिसकी बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट आई है। इसके बाद टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) का नंबर है, जो छठे नंबर रही। अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) की 6724 गाड़ियों की बिक्री के साथ इसमें 175 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। Mahindra XUV300 सातवें स्थान पर रही है।
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) 3616 गाड़ियों की बिक्री और 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आठवें नंबर पर रही। महिंद्रा की कई गाड़ियों के साथ थार पर भी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। अगर कंपनी इसमें सुधार कल लेती है तो यह SUV इस लिस्ट में काफी उपर रह सकती है। इस लिस्ट में 9 नंबर निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) और 10 पर रेनॉल्ट किगर रही है।