Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Teacher Transfer: राजकीय शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू, 25 जून शाम तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Teacher Transfer: राजकीय शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू, 25 जून शाम तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। शासन ने राजकीय शिक्षकों (Government Teacher)  के स्थानांतरण की नीति जारी (Transfer Policy Issued) की गई है। इसे लेकर राजकीय शिक्षक (Government Teacher)  ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए अपने घर के पास पहुंचने की कवायद कर सकते हैं। आज 23 जून से यह आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। इसे लेकर शिक्षकों में खासी उत्साह है।

पढ़ें :- Aap Protest Against Bjp :  आप नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में BJP के खिलाफ प्रदर्शन , CM केजरीवाल बोले -BJP ने शुरू किया ऑपरेशन झाड़ू

शासन की ओर से राजकीय शिक्षकों (Government Teacher)   के स्थानांतरण की नीति जारी होने के साथ शिक्षकों को अपने घर के पास पहुंचने की आस जग गई है।  शासन द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Process)तीन दिन के लिए खोली गई है। राजकीय शिक्षक (Government Teacher) अपने मनपसंद स्थान पर जाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।

हाथरस जिले में 23 राजकीय विद्यालय हैं। इनमें लगभग 121 राजकीय शिक्षक (Government Teacher)  हैं। आवेदकों के लिए वेबसाइट 25 जून की शाम 5 बजे तक ही खुली रहेगी। इस दौरान इच्छुक राजकीय शिक्षक (Government Teacher) अपना ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद आवेदन करेंगे। 26 जून को शाम 5 बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक अपने जनपद के सभी आवेदन पत्र एवं संलग्नक अपने स्तर पर परीक्षण करने के बाद अग्रसारित करेंगे।

सॉफ्टवेयर के  माध्यम से  इन आवेदनों के मानक व गुणांक के आधार पर मेरिट तैयार होगी , जिसके आधार पर राजकीय शिक्षकों (Government Teacher) ने स्थानांतरण होंगे। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजवीर सिंह ने बताया कि राजकीय शिक्षक अपने तबादले के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें :- Weather Extreme Heat : झुलसाती गर्मी और लू से भरे दिनों को लेकर चेतावनी जारी , प्रचंड गर्मी का दौर शुरू
Advertisement