Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 288 रनों से हराकर इस सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे। इसके बाद ​श्रीलंका को 109 रनों पर ढेर कर दिया।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला

साथ ही 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली। वहीं, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 303 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया। वहीं, श्रीलंका के सामने447 रनों का विशाल लक्ष्य था। वहीं, श्रीलंका इस स्कोर तक पहुंचने की कोशिश करते हुए 208 रनों पर ही ढेर हो गई।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हुईं 10 जिंदगियां

बता दें कि, टीम इंडिया ने लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज अपने घर में जीती है। इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम अब एक ​रिकॉर्ड पर दर्ज हो गया है। क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी भी टीम ने अपने घर में लगातार इतनी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

 

Advertisement