Team India Match: आईपीएल खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तैयारियों में जुट गयी है। सात जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं, जिसमें एशिया कप और आगामी वनडे विश्व कप शामिल है। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के सामने कौन—कौन से चुनौतियां हैं…
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
WTC फाइनल के बाद का शेड्यूल
बता दें कि, WTC फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया को थोड़ा ब्रेक मिलेगा, जिसके बाद जुलाई में टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक विंडीज के दौरे पर रहेगी। इस दौरे से टीम इंडिया के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत हो जाएगी। वहीं, वनडे सीरीज से टीम इंडिया इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी।
टीम इंडिया जाएगी आयरलैंड दौरा
बता दें कि, वेस्टइंडीज टूर के बाद टीम इंडिया आयरैंड का दौरे पर जाएगी, जहां टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया खेल सकती है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है।
सितंबर में भारत को एशिया कप में लेना है हिस्सा
सितंबर में टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है। हालांकि, अब तक इसका शेड्यूल तय नहीं हुआ है, लेकिन अगले कुछ दिनों में टूर्नामेंट की स्थिति तय हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेती हैं।
अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप
अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप बेहद ही अहम है। 1983 में कपिल देव और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया यह खिताब जीत चुकी है। 2011 में जब पिछली बार टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था तो यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला गया था। ऐसे में टीम इंडिया से इस बार भी काफी उम्मीदें हैं।