India Word Cup Team Announcement: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाना है। जिसके लिए टीम घोषित करने के लिए आज मंगलवार यानी 5 सितंबर 2023 को डेडलाइन है, लेकिन अभी तक भारत ने अपनी टीम का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत आगकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड ऐलान करने वाली है।
पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी की कोशिश उन खिलाड़ियों को मौका देने की होगी, जो भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा एशिया कप के स्क्वाड में शामिल कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलने और कुछ का पत्ता कटने की संभावना है। जिसमें ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। जबकि केएल राहुल को अबतक दोनों मैचों में नहीं देखा गया। जिसके बाद उनके खेलने पर सस्पेंस है।
वहीं, एशिया कप में युजवेंद्र चहल को मौका न दिये जाने को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें वर्ल्ड कप में मौका मिलता है या नहीं। सेलेक्टर्स रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह देते हैं या नहीं, यह देखने लायक बात होगी। एशिया कप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के सेलेक्शन पर भी सबकी नजर होगी।
वर्ल्ड कप की संभावित टीम
पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बीसीसीआई राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) श्रीलंका पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) से मुलाकात की और टीम चुनी। यह बैठक कैंडी में भारत और पाकिस्तान के एशिया कप मैच के बाद हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी, वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे।