Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tesla Electric Pick-up Truck: टेस्ला शुरू करेगी इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक की डिलीवरी, जानें डेट

Tesla Electric Pick-up Truck: टेस्ला शुरू करेगी इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक की डिलीवरी, जानें डेट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tesla Electric Pick-up Truck : दुनिया की जानी मानी कंपनी Tesla ने 2019 में पहली बार इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक को पेश किया था। कंपनी 2021 में इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली थी, लेकिन इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया था। अब निर्माता ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि साइबरट्रक की डिलीवरी 30 नवंबर से शुरू होगी।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

टेस्ला के अनुसार यह साइबरट्रक 3 पावरट्रेन ऑप्शन (Cybertruck 3 Powertrain Option) के साथ आएगा। इससे 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति हासिल की जा सकती और इससे 402 किमी का रेंज प्राप्त होगी।  कंपनी ने प्रोडक्शन से पहले इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी थी और लगभग 10 लाख यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त कर ली थी।

Advertisement