Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Thaipusam in Singapore:तमिल समुदाय ने सिंगापुर में पूरे उल्लास और जोश के साथ मनाया ‘थाईपुसम’, होती है भगवान मुरुगन की पूजा

Thaipusam in Singapore:तमिल समुदाय ने सिंगापुर में पूरे उल्लास और जोश के साथ मनाया ‘थाईपुसम’, होती है भगवान मुरुगन की पूजा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Thaipusam in Singapore : दक्षिण भारत के तमिल समुदाय द्वारा ‘थाईपुसम’ उत्सव  मनाया जाता है। परदेश में बसे तमिल समुदाय के लोग भी पूरे जोश और उत्साह के साथ् इस त्योहार को मनाते है। सिंगापुर में तमिल समुदाय के लोगों ने कोविड की पाबंदियों के बाद 2 साल बाद इस बार रविवार को ‘थाईपुसम’ (Thaipusam) पका त्योहार मनाया। इस त्योहार में भगवान मुरुगन की पूजा की जाती है जिन्हें शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।

पढ़ें :- हमारे पास इलेक्टोरल बॉन्ड, नकली वैक्सीन से देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर जुटाए गए चंदे तो नहीं... हेमंत सोरेन का BJP पर निशाना

इस त्योहार में भक्त कई गतिविधियों में भाग लेते हैं जिनमें अपने सिर पर दूध से भरे पीतल के बर्तनों को संतुलित करना, मोर पंख और भाले से सजाए गए ‘कावड़ी’ नामक लकड़ी के ढांचे को ढोना शामिल है।

सिंगापुर (Singapore) के श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर में जनशक्ति मंत्री टैन सी लेंग सहित 35,000 से अधिक भक्त शामिल हुए।

Advertisement