नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को हेट स्पीच (Hatch Speech) को लेकर सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हेट स्पीच (Hatch Speech)देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कहा कि ‘घृणा का माहौल देश पर हावी हो गया है। कोर्ट ने कहा कि धर्म की परवाह किए बिना तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि हेट स्पीच (Hatch Speech) में दिए जा रहे बयान विचलित करने वाले हैं। ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जस्टिस केएम जोसेफ (Justice KM Joseph) की बेंच ने कहा कि 21वीं सदी में ये क्या हो रहा है? धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए हैं? हमने ईश्वर को कितना छोटा बना दिया है। भारत का संविधान वैज्ञानिक सोच विकसित करने की बात करता है।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि ‘भारत में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने और आतंकित करने के बढ़ते खतरे’ को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को केंद्र से इस बारे में जवाब भी मांगा।
बता दें कि इस बारे में शाहीन अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि वह देशभर में हुई हेट स्पीच (Hatch Speech) की घटनाओं की निष्पक्ष, विश्वनीय और स्वतंत्र जांच के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करें।
दोषी के खिलाफ उठाएं सख्त कदम : कपिल सिब्बल
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शाहीन की ओर से पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए कुछ किया जाना चाहिए। साथ ही, जो भी शख्स हेट स्पीच (Hatch Speech) का दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए। बता दें, अपनी याचिका में अब्दुल्ला ने मांग की है कि हेच स्पीच और हेट क्राइम (Hate Crime) के दोषी के ऊपर गैरकानूनी क्रिया-कलाप (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) सहित गंभीर धाराएं लगाई जाएं, ताकि हेट स्पीच और हेट क्राइम (Hate Crime) पर लगाम लगाई जा सके।
अल्पसंख्यक बन रहे निशाना: अब्दुल्ला
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों द्वारा अपनी हेट स्पीच (Hatch Speech) में मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) को निशाना बनाया जा रहा है और आतंकित किया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों द्वारा अपनी हेट स्पीच में मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) को निशाना बनाया जा रहा है और आतंकित किया जा रहा है। याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत लगातार बढ़ती जा रही है। इस तरह की हेट स्पीच (Hatch Speech) करने वालों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सत्ताधारी पार्टी द्वारा समर्थन भी दिया जा रह है।