Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. इस एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज ने इंटरनेट पर लगाई आग, पढ़ें इनका New year resolution

इस एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज ने इंटरनेट पर लगाई आग, पढ़ें इनका New year resolution

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। जिद फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा दास (Shraddha Das) ने फियरलेस (Fearless ) होकर इंटरनेट पर दिखाया बोल्ड अंदाज दिखा फैंस का पारा चढ़ा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने New year resolution लेते हुए कई बड़ी बातें लिखी है।

पढ़ें :- Saif Ali Khan के knife attack पर सुपरस्टार चिरंजीवी से लेकर पूजा कई हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया, Jr NTR बोले- स्तब्ध और दुखी हूं

बता दें कि श्रद्धा दास (Shraddha Das) भले ही अपने अभिनय के जरिए ज्यादा लोगों को न लुभा पाती हों, लेकिन उनकी ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए हर किसी का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी बिकिनी लुक्स को लेकर चर्चा में हैं, जिनमें वे अपने परफेक्ट कर्व्स और शेप को फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं। तस्वीर शेयर कर अभिनेत्री ने फैंस को अपने नए साल के रेज्युलेशन के बारे में भी बताया है।

बोल्ड अंदाज में तस्वीर पोस्ट कर श्रद्धा दास (Shraddha Das) लिखा है कि ‘मैं निडर और बिल्कुल खुश रहना चुनती हूं। मेरे अंदर से एकदम नए वर्जन के साथ मैं 2022 में कदम रखते हूं और सारी निगेटीविटी को छोड़ती हूं।

पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

श्रद्धा दास (Shraddha Das) हमेशा से ही अपनी बोल्डनेस से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। फिल्मों से ज्यादा वो अपनी बोल्डनेस के कारण पहचानी जाती हैं। तस्वीर गोवा के Morjim बीच से शेयर की गई है।

बता दें कि श्रद्धा दास (Shraddha Das) ने फिल्म ‘लाहौर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था,लेकिन फिल्म ‘ZID’ में टॉपलेस सीन देकर उनकी काफी बोल्ड इमेज बन गई थी। वो अब कई फिल्मों में बोल्ड सीन्स दे चुकी हैं।

पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने

श्रद्धा एक्टर अजय देवगन और इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ में भी नजर आई थीं। हालांकि इसमें उन्हें कुछ खास एटेंशन नहीं मिला था।

श्रद्धा रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय स्टारर Great Grand Masti में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें उन्होंने निशा का किरदार निभाया था। Shraddha के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे आए दिन ही अपने सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। Shraddha Das के वर्क फ्रंट को लेकर बात करें उनके पास फिलहाल Nireekshana और Arrdham 2 फिल्में हैं जिनकी शूटिंग जारी है। ये दोनों फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज होंगी।

श्रद्धा दास (Shraddha Das) ने तेलुगू, तमिल, बंगाली के अलावा हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक पहचान बना ली है। उन्हें आखिरी बार बंगाली फिल्म पैंथर—हिन्दुस्तान मेरी जान Panther- Hindustan Meri Jaan में देखा गया था।

पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
Advertisement