Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू कार का इंतजार ग्राहक बेसब्री से कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। हुंडई ने नई वेन्यू (Hyundai Venue 2022) को लांच कर दिया है। Hyundai Venue का ये मॉडल अन्य कंपनियों की गाड़ियों की बिक्री को प्रभावित कर सकता है।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
दरअसल, Hyundai Venue को भारत में बोलड डिजाइन, पावर पैकड परफॉर्मेंस, कंफर्ट, एडवांस टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है। Hyundai Venue की कीमत भारत के बाजार में 7.53 लाख से 9.99 लाख रुपए तक होगी। अब लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला इस सेग्मेंट में टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर और महिंद्रा XUV300 से होगा।
नई Hyundai Venue बाजार में अन्य कंपनियों की गाड़ियों को कड़ा टक्कर दे सकती है। बताया जा रहा है कि Hyundai Venue ने सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स,कॉर्नरिंग लैंप, पार्क असिस्ट रियर कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी (इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।