नई दिल्ली। बदमाशों ने दिल्ली पुलिस को एक बार फिर चुनौती दी। बदमाशों ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल के बाहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के मौत होने की खबर है, जबकि एक घायल है।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
पुलिस ने बताया कि, जितेंद्र गोगी गैंग के अपराधी कुलदीप फज्जा को मेडिकल के लिए लाई थी। आरोपी पर संगीन धाराओं में करीब 70 मुकदमें दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी कुलदीप को पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर आई थी।
इस दौरान गोगी गैंग के आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपी को कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने जवाबी की, जिसमें एक बदमाश ढेर हो गया।
वहीं, इस दौरान कुख्यात कुलदीप फज्जा को बदमाश भगा कर ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर झोंखकर कुलदीप को कस्टडी से छुड़ा लिया। बदमाश कुलदीप को लेकर गेट नम्बर 7 से पैदल बाहर भागे। अस्पताल के बाहर बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूटी और उससे फरार हो गए।