Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव जिस दिन मन बना लेंगे, उसके बाद 15 दिन के अंदर गिर जाएगी योगी सरकार: नारद राय

अखिलेश यादव जिस दिन मन बना लेंगे, उसके बाद 15 दिन के अंदर गिर जाएगी योगी सरकार: नारद राय

By संतोष सिंह 
Updated Date

आजमगढ़। सपा नेता और पूर्व मंत्री नारद राय (Narad Rai) ने सोमवार को सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्ययक्ष व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) जिस दिन मन बना लेंगे। उसके बाद 15 दिन के अंदर योगी सरकार (Yogi government) गिर जाएगी। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अंदर खाने बीजेपी के 150 से ज़्यादा विधायक दुखी हैं।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त

वायरल वीडियो में नारद राय ने कहा कि मंत्री लोग भी दुखी हैं। आपने ब्रजेश पाठक का चेहरा देखा। जब से उनका ट्रांसफर बदला है तो क्या अंदर-अंदर घाव नहीं है। नारद राय ने आगे कहा कि ब्रजेश पाठक की नितिन गडकरी से मुलाकात हुई थी, जिसके कारण उन्हें पार्लियामेंट्री बोर्ड से हटा दिया गया है। उन्होंने खुद इतने घाव पैदा किए हैं कि उनकी सरकार चलने वाली नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र वाली स्थिति यहां होने वाली है? तब पूर्व मंत्री ने कहा कि हम महाराष्ट्र और बिहार वाली स्थिति यहां नहीं कहेंगे। हम तो उत्तर प्रदेश वाली स्थिति कहेंगे।

पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!

ट्रांसफर को लेकर बड़ा दावा

नारद राय ने दावा करते हुए कहा कि जिस दिन से योगी मुख्यमंत्री बने हैं, बीजेपी का कोई आदमी उनको पसंद नहीं करता है। आप देख लीजिए क्यों नहीं कार्रवाई हुई दयाशंकर सिंह के पोस्टिंग पर, 50-50 करोड़ रूपए लेकर एक-एक RTO का ट्रांसफर हुआ है। कहें कार्रवाई केवल ब्रजेश पाठक, जितिन प्रसाद और पिछड़ों के नेता स्वतंत्र देव सिंह पर हो रही है।

उन्होंने कहा कि जब इस तरह सरकार चलेगी तो इस सरकार को गिराने में बहुत देर नहीं लगेगी। केवल अखिलेश यादव के मन बनाने की देर है। वहीं राज्य में सूखे के हालात पर कहा कि मैंने इस पर मांग की है। प्रदेश में इसको लेकर आंदोलन होगा।

Advertisement