Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कंबाइन मशीन के मालिक की मौत,परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

कंबाइन मशीन के मालिक की मौत,परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

सोनौली महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली के सिवान में कंबाइन मशीन के मालिक को पुआल प्रबंधन प्रणाली (एसएमएस) लगाकर मशीन संचालित करने की चेतावनी मिलने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। नाराज परिजनों ने बनैलिया देवी मंदिर के पास शव रखकर सड़क जाम कर दी। सीओ के समझाने पर जाम समाप्त हुआ।

पढ़ें :- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नये परिसर के उन्नाव जिले में स्थापना पर लगी अंतिम मुहर, योगी सरकार दे चुकी है मंजूरी

जानकारी के मुताबिक, हरदीडाली बिचला टोला निवासी अशर्फी गुप्ता (60) का कंबाइन मशीन रविवार शाम को हरदीडाली सिवान में चल रहा था। आरोप है कि नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने एसएमएस लगाकर कम्बाइन संचालित करने की चेतावनी दी।

परिजनों का कहना है कि कंबाइन मालिक की तबीयत वहीं खराब हो गई, उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह ने बताया कि परिजन को समझा-बुझाकर शांत कराया और परिजन शव को लेकर घर गए। वहीं उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बिना एसएमएस के कंबाइन मशीन चल रही थी। परिजनों का आरोप बेबुनियाद है। नियमानुसार मशीन संचालित करने की हिदायत दी गई थी। कंबाइन मालिक की तबीयत पहले से खराब थी।

वही क्षेत्राधिकारी नौतनवा और सोनौली कोतवाल रात करीब 9बजे हरदी डाली गांव मे आकर शव को अपने कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गए .

पढ़ें :- UP Board Exam 2025 : ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की समय-सारिणी जारी, 25 सितम्बर तक परीक्षा केन्द्र के लिए करें आवेदन
Advertisement