लखनऊ। रामचरित मानस ( Ramcharit Manas) पर विवादित टिप्पणी करके घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) लगातार बयान दे रहे हैं। उन पर भाजपा और हिंदू महासभा के लोग हमले भी कर रहे हैं। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ (Lucknow) के दो थानों में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्जकर ली गयी है। यही नहीं उनके इस बयान से प्रदेश की राजनीति का तापमान भी बढ़ा हुआ है।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक बार फिर इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि, “इंडियंस आर डाग” कहकर अंग्रेजों ने जो अपमान व बदसलूकी ट्रेन में गांधी जी से किया था, वह दर्द गांधी जी ने ही समझा था। उसी प्रकार धर्म की आड़ में जो अपमानजनक टिप्पणियां महिलाओं व शुद्र समाज को की जाती हैं उसका दर्द भी महिलायें और शुद्र समाज ही समझता है।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि, देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ो के सम्मान की बात करने से तथाकथित धर्म के ठेकेदारों को मिर्ची क्यों लग रही है। आखिर ये भी तो हिन्दू ही हैं। क्या अपमानित होने वाले 97% हिन्दुओं की भावनाओं पर अपमानित करने वाले 3% धर्माचार्यों की भावनायें ज्यादा मायने रखती हैं।