आज कल आये दिन सोशल मीडिया पर अजीब और गरीब वीडियो वायरल होता है , SOCIAL MEDIA अपने में ही एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है जिस पर हमें कई बार बहुत से टैलेंट देंखने को मिलता है , तो कभी इसी पर हैरान कर देंने वाला वीडियो दिखता है , हमारे साथ ऐसा कई बार होता है जब कुछ वीडियो देखकर कभी हम भावुक हो जाते है तो कभी मायूस, और हमारा जबरदस्त एंटरटेनमेंट भी होता है और सोशल मीडिया पर आजकल तो ऐसी वीडियो आ जाती जिसकी हमे उम्मीद भी नहीं होती , कई बार कुछ यूजर्स के लिए ये भारी भी पड़ जाता है, एक ऐसा ही Video सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट @finetraitt पर वायरल हो रहा है जिसमें ड्राइवर का सड़क पर चलते ऑटो का टायर बदलने का अंदाज देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी।
पढ़ें :- Video - लड़की ने कुतिया के साथ किया ऐसा काम, वीडियो देख भड़के लोग
आपको बता दें वायरल वीडियो में आपको सड़क पर तीन पहिया ऑटो , दो पहियों पर चलती दिखाई देगी , जिसमे ऑटो दो पहियों पर दौड़ रही है और अगले ही पल एक और तीन पहिये वाली ऑटो जब बगल में आ जाती है तो समझ आता है कि ये क्या हो रहा है दरअसल बाईं तरफ चल रही ऑटो का टायर खराब हो जाता है जिसे बदलने के लिए उसने ऑटो को दो पहियों पर खड़ा कर दिया और बगल वाले ऑटो वाले ने उसे स्पेयर टायर पकड़ा दिया ,और कुछ सेकेंड के अंदर ही ड्राइवर ने ऑटो का टायर बदल कर लोगों को दंग कर दिया।
ऑटो का टायर बदलने का ऐसा अंदाज आप ने शायद ही पहले कभी देखा होगा , क्योंकि ऐसा करना आसान नहीं है लेकिन इस ऑटो और उसके ड्राइवर ने अपने इस टैलेंट के जरिये लोगों को हैरान कर दिया और खूब सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी। आपको बता दें वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘सड़क पर टायर बदलना.’ ये वीडियो महज 30 सेकंड का ही है जिसमें शख्स ने दूसरी ऑटो से टायर लेकर अपनी चलती ऑटो का पंक्चर टायर बदल डाला , इस हैरान कर देने वाले वीडियो को अब तक अब तक 98.6 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।