नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का कोई डर नहीं है। मामला टैक्सी ड्राइवर से लूट का है। 4 बदमाशों ने टैक्सी रुकवाकर लूट की है। घटना की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, प्रगति मैदान के टनल (Pragati Maidan Tunnel) में लुटेरों ने हथियारों के बल पर डिलीवरी एजेंट से रकम लूट ली थी।
पढ़ें :- हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति कोई अलग मतभेद नहीं रहा : देवेंद्र फडणवीस
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, शिकायतकर्ता पटेल साजन कुमार (Complainant Patel Sajan Kumar) ओमिया इंटरप्राइजेज (Omiya Enterprises) , चांदनी चौक (Chandni Chowk) में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं। पुलिस थाना तिलक मार्ग (Police Station Tilak Marg) उन्होंने एक लिखित शिकायत दी कि वह अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ एक बैग में कैश लेकर देने के लिए गुड़गांव जा रहे थे।
देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस का कोई डर नहीं है। 4 बदमाशों ने टैक्सी रुकवाकर लूट की है।प्रगति मैदान के टनल में लुटेरों ने हथियारों के बल पर डिलीवरी एजेंट से रकम लूट ली । pic.twitter.com/r5cUoEpKdO
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 26, 2023
पढ़ें :- Poisonous gas leak: आंध्र प्रदेश में फार्मा कंपनी में जहरीली गैस रिसाव से एक की मौत, कई हॉस्पिटल में भर्ती
उन्होंने लाल किला (Red Fort) से एक ओला कैब (Ola Cab) किराए पर ली और रिंग रोड पर गुड़गांव जाते समय जब वे प्रगति मैदान के टनल में दाखिल हुए, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 लोगों ने बंदूक की नोंक पर उनकी कैब रोकी और उनका बैग लूट लिया, जिसमें 1.5 लाख से 2 लाख रुपये थे।
पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर धारा 397/34 आईपीसी के तहत दर्ज कर ली है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि प्रगति मैदान के टनल (Pragati Maidan Tunnel) बनने के बाद पहली बार लुटेरों ने टनल के अंदर हथियारों की नोंक पर चलती कैब को रोककर डिलीवरी एजेंट को लूट लिया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लुटेरे एक दम से टैक्सी के आगे बाइक सटाते हैं और चालक टैक्सी रोक लेता है। इस दौरान एक लुटेरा चालक की तरफ गन करता है और दूसरा बैक सीट से बैग निकाल लेता है। बाद में चारों मौके से फरार हो जाते हैं। इस दौरान आसपास की गाड़ियों और बाइक सवार कुछ सेकंड के लिए रुकते जरूर हैं, लेकिन बंदूक के डर से कोई मौके पर गाड़ी नहीं रोकता है। फिलहाल, लुटेरों की तलाश दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कर रही है।