पटना। स्वास्थ्य ही धन है’ यह कहावत लम्बे समय से चली आ रही है। हो भी क्यों न, यदि शरीर निरोग है तो सब ठीक, लेकिन बीमार है तो कुछ भी अच्छा नहीं। स्वास्थ्य के प्रति पुलिसवालों को जागरूक करने के लिए बिहार पुलिस अनोखा प्रयोग कर रही है।
पढ़ें :- MCD में रोहिंग्या और अमित शाह के बयान को लेकर खूब हंगामा
बेतरतीब जीवनशैली की वजह से फील्ड में काम करनेवाले पुलिसकर्मी भी उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पुलिस में इसकी शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। इससे दूसरी बीमारियों का खतरा भी बना रहता है।
पुलिसवालों को बीमारी से बचाने और उन्हें फिट रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पहल की है। खेल-कूद और पीटी-परेड के साथ भारी भरकम पुलिसवालों के बीच वजन कम करने की प्रतियोगिता कराई जाएगी। जो जीतेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
पढ़ें :- सोनौली:श्यामकाट पुल के पास संदिग्ध युवक से लाखों का नेपाली गांजा बरामद