लखनऊ। यूपी (UP) में अब योगी सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री (Tax Free) कर दिया है। इसके साथ ही सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि फिल्म की बजाय सरकार को पेट्रोल-डीजल (Petrol – Diesel) पर शुल्क घटाना चाहिए। जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने ट्वीट कर यह बात कही है। बता दें इससे पहले बीजेपी शासित राज्यों मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री (Tax Free) हो चुकी है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
उत्तर प्रदेश में #TheKashmirFiles फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 15, 2022
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि डीज़ल-पेट्रोल (Petrol – Diesel) पर शुल्क घटाओ, किसान के ट्रैक्टर और उपकरण पर टैक्स घटाओ। Cinema, Film को टैक्स फ़्री (Tax Free) घोषित करने का क्या अर्थ है? माना जा रहा है कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने यह निशाना ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री (Tax Free) किए जाने पर साधा है। बता दें कि इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाया गया है।
डीज़ल पेट्रोल पर शुल्क घटाओ
किसान के ट्रैक्टर और उपकरण पर टैक्स घटाओCinema Film को टैक्स फ़्री घोषित करने का क्या अर्थ है?
— Jayant Singh (@jayantrld) March 14, 2022
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि यह फिल्म रूह कंपा देने वाली है
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म सोमवार को लखनऊ के ‘वेब सिनेमा’ में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखी । उन्होंने लोगों से भी इस फिल्म को देखने की अपील की है। फिल्म देखने के बाद मौर्य ने ट्वीट कर बताया कि यह फिल्म रूह कंपा देने वाली है। केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, ‘रूह कंपा देने वाली फ़िल्म है ‘द कश्मीर फाइल्स’। यह फ़िल्म बयां करती है कि कश्मीरी पंडितों का दर्द भारत मां का दर्द जो कश्मीरी पंडितों के वापस कश्मीर में सकुशल बसने पर ही शांत होगा। सबसे अपील है कि इस फ़िल्म को अवश्य देखें! फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री व उनकी टीम को बधाई!’