Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बैंक और रेलवे का निजीकरण ही 5 लाख कर्मचारियों को बेरोजगार कर देगा, केंद्र सरकार की नीतियों पर वरुण गांधी ने उठाया सवाल

बैंक और रेलवे का निजीकरण ही 5 लाख कर्मचारियों को बेरोजगार कर देगा, केंद्र सरकार की नीतियों पर वरुण गांधी ने उठाया सवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर अपनी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने निजीकरण को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बैंक और रेलवे के निजीकराण से ही 5 लाख कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। बता दें कि, वरुण गांधी अक्सर अपने ही सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

एक बार फिर उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए केंद्र की अपनी सरकार को घेरा है। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘केवल बैंक और रेलवे का निजीकरण ही 5 लाख कर्मचारियों को ‘जबरन सेवानिवृत्त’ यानि बेरोजगार कर देगा। समाप्त होती हर नौकरी के साथ ही समाप्त हो जाती है लाखों परिवारों की उम्मीदें। सामाजिक स्तर पर आर्थिक असमानता पैदा कर एक ‘लोक कल्याणकारी सरकार’ पूंजीवाद को बढ़ावा कभी नहीं दे सकती।’

गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है। इस महा भ्रष्ट व्यवस्था पर एक ‘मजबूत सरकार’ से ‘मजबूत कार्यवाही’ की अपेक्षा की जाती है।

Advertisement