Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार में बदलाव की आहट! नीतीश कुमार उठा सकते हैं ये बड़ा कदम, BJP भी हुई सक्रिय

बिहार में बदलाव की आहट! नीतीश कुमार उठा सकते हैं ये बड़ा कदम, BJP भी हुई सक्रिय

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार की राजनीति में जल्द ही बड़े बदलाव की आहट महसूस की जा रही है। इस सप्ताह वहां कुछ बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि आगामी तीन से चार दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। दरअसल, एनडीए गठबंधन के घटक जदयू ने सभी अपने सांसद, विधायक और एमएलसी को पटना में तलब किया है। उन्हें शाम तक पटना पहुंचने के लिए कहा गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद उत्पन्न स्थिति पर विचार करने के लिए सब को बुलाया गया है।

पढ़ें :- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ 2200 से ज्यादा हिंसा के मामले; दो दिन में तीन मंदिरों में आठ मूर्तियां खंडित

अटकलों का दौर हुआ शुरू
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सत्ताधारी जेडीयू और भाजपा के बीच अनबन की खबर सामने आ रही है। जेडीयू ने मोदी मंत्रिमंडल में भी शामिल होने से इनकार कर दिया है। जेडीयू के इस फैसले के बाद वहां की राजनीति में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

बीजेपी के दो नेता बिहार से दिल्ली रवाना
बिहार में चल रही इस सियासी सरगर्मी के बीच भाजपा भी सक्रिय हो गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिहार के दो बड़े नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसमें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन दिल्ली रवाना हुए हैं। इसके साथ ही रविशंकर प्रसा के भी दिल्ली पहुंचने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें बुलाया गया है। बीजेपी बिहार उत्पन्न राजनैतिक हालात पर चर्चा कर सकती है।

सोनिया गांधी से नीतीश कुमार ने की बात!
मीडिया रिपोर्ट की माने तो नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की है।
उसके बाद कांग्रेस के सभी विधायकों को पटना बुला लिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि वर्तमान सियासी हालात को लेकर पार्टी जनों को पटना बुलाया गया है।

 

पढ़ें :- CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, कहा-अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जा रहा है बनने

 

Advertisement