Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup में हार की हैट्रिक लगाने के बाद Babar Azam पर लटकी तलवार, PCB लेगी बड़ा एक्शन

World Cup में हार की हैट्रिक लगाने के बाद Babar Azam पर लटकी तलवार, PCB लेगी बड़ा एक्शन

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। शुरुआती दो मैच जीतने के बाद पाकिस्तान ने हार की हैट्रिक लगाई है। जिसमें उसे भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान खराब प्रदर्शन के बाद टीम के खिलाड़ियों के साथ बाबर आजम की कप्तानी की भी आलोचना हो रही है। वहीं, अब बाबर की कप्तानी पर तलवार लटक रही है।

पढ़ें :- Gary Kirsten को नहीं रास आया पाकिस्तान; छह महीने बाद ही कोच पद से दिया इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की लगातार तीन हार के बाद अब बाबर आजम की कप्तानी का जाना पक्का हो गया है। अगर पाकिस्तान एक और मैच हारती है तो उसका वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा। ऐसे में पीसीबी उनसे कप्तानी छीन सकती है। पीसीबी सूत्रों ने बताया है कि अगर पाकिस्तान की टीम वापसी करते हुए अगर सेमीफाइनल में जगह बना लेती है तो बाबर पाकिस्तान के टीम कप्तान बनें रहेंगे, अगर ऐसा नहीं होता तो बाबर की कप्तानी बचने की संभावना होगी। इसके बाद उनको सिर्फ टेस्ट का कप्तान ही बनाए रखा जाएगा टी20 और वनडे की कप्तानी जा सकती है।

 

Advertisement