Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. बार-बार फोन को चार्ज पर लगाने की टेंशन होने जा रही है खत्म, जानें कैसे संभव होगा ऐसा

बार-बार फोन को चार्ज पर लगाने की टेंशन होने जा रही है खत्म, जानें कैसे संभव होगा ऐसा

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। फोन को बार-बार चार्ज पर लगाकर परेशान है तो ये खबर पढ़ कर आपको सुकून मिलने जा रही है। ऐसा कई बार आपके फोन के साथ होता होगा की आपका फोन बार-बार डिस्चार्ज हो जाता हो. ऐसे में बार-बार फोन चार्जिंग पर लगाना पड़ता है। फोन चार्ज करने पर हम नोटिस करते हैं कि कभी फोन जल्दी चार्ज हो जाता है, तो कभी फोन चार्ज होने में काफी समय लग जाता है। फोन चार्जिंग से जुड़ी इसी प्रॉब्लम को आप अपने फोन की एक सेटिंग में चेंज करके दूर कर सकते हैं।

पढ़ें :- QD Mini LED TV : क्यूडी मिनी एलईडी टीवी में मिलता है बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी , TCL ने किया लॉन्च

ये सेटिंग फोन के डेवलपर ऑप्शन में होती है, जिसे पहले एक्टिव करना होता है। इस सेटिंग को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले फोन की Settings में जाकर About phone में जाएं। यहां पर सबसे नीचे आपको Build number पर 7-8 बार टैब करना होगा। जिसके बाद Developer options आ जाएगा। इस ऑप्शन के अंदर फोन से जुड़ी कई सीक्रेट सेटिंग होती हैं। जब आपके फोन में Developer options नज़र आने लगे तब इसे ओपन करें।

अब Developer options में नीचे की तरफ Networking के ऑप्शन में Select USB configuration का ऑप्शन होता है, इसे ओपन करें। इसमें MTP ऑटो सिलेक्ट होता है। जहां से आपको Charging को सिलेक्ट करना है। अब आप Charging को सिलेक्ट करके पीछे आ जाएं और फिर Developer options से भी बाहर निकल जाएं। इसके बाद, एक बार फिर इस ऑप्शन में जाकर चेक कर लें कि Charging सिलेक्ट है या नहीं। इसके बाद आपको फोन पहले से फास्ट स्पीड में चार्ज होता नजर आएगा और आपको बार-बार चार्ज पर लगाने के झंझट से छुटकारा भी मिल जाएगा।

Advertisement