Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम मोदी और भाजपा का शर्मनाक चेहरा पूरे देश ने देखा, देश गम में डूबा था और प्रधानमंत्री जश्न में : संजय सिंह

पीएम मोदी और भाजपा का शर्मनाक चेहरा पूरे देश ने देखा, देश गम में डूबा था और प्रधानमंत्री जश्न में : संजय सिंह

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अनंतनाग एनकाउंटर (Anantnag Encounter) पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) और भाजपा (BJP) का शर्मनाक चेहरा पूरे देश ने देखा। देश गम में डूबा था और प्रधानमंत्री जश्न में।

पढ़ें :- महा विकास आघाडी पर PM मोदी ने साधा निशाना, कहा-अघाड़ी वालों ने केवल विकास पर ब्रेक लगाने में की है पीएचडी

आप सांसद ने कहा कि जब एक तरफ शहीदों का जनाजा उठ रहा था, तब बीजेपी (BJP)  कार्यालय में मोदी मोदी का नारा लगाकर G20 का सेलिब्रेशन मनाया जा रहा था। ये प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता जाहिर करता है।

पढ़ें :- UPPSC अभ्यर्थी, बोले-'बटेंगे नहीं-जब तक न्याय नहीं मिलेगा हटेंगे नहीं' नारे के साथ सड़क पर उतरे, आयोग के गेट पर लिखा 'लूट सेवा आयोग'

शहीद जवानों के लिए नहीं व्यक्त की संवेदना, पीएम मोदी चुनावी मशीन

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास सेना के लिए संवेदना का ट्वीट करने के लिए 2 मिनट का समय नहीं है। संजय सिंह ने कहा कि आपने देश में आतंकवाद खत्म करने का दावा किया था। इसके बावजूद कभी पुलवामा तो कभी अनंतनाग में जवान शहीद हो रहे हैं। प्रधानमंत्री को अपने जवानों के लिए संवेदना नहीं है, ऐसा क्यों है?’

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि कोरोना की महामारी में लाशें बिछी थीं, लेकिन प्रधानमंत्री बंगाल के चुनाव में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को सोचना होगा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली सरकार संवेदना व्यक्त करने को तैयार नहीं है। पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों को प्रधानमंत्री को मुहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की संसद में आम आदमी पार्टी (AAP) ये मुद्दा उठाएगी।

सनातन विवाद पर क्या बोले संजय सिंह

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि बीजेपी (BJP) के लोग 24 घंटे चुनाव में और सिर्फ नफरत फैलाने में व्यस्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन और हिंदू धर्म के बारे में उन्होंने खुद क्या बोला है? मोदी जी कह रहे हैं हिंदू धर्म ही नहीं है। सनातन पर किसी को टिप्पणी करने का हक नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा है सभी धर्मों के बीच समन्वय होना चाहिए, भाईचारा होना चाहिए।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले-BJP देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकती है, लेकिन प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं, हो गया ढोंग का भंडाफोड़

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि एक तरफ़ भारत माता के “वीर सपूत” दूसरी तरफ़ प्रचार में डूबा “प्रधान पूत” एक तरफ़ जनाज़ा। दूसरी तरफ़ जश्न। एक तरफ़ मौत का मातम दूसरी तरफ़ मोदी-मोदी के नारों के साथ निकला जुलूस। देश याद रखेगा।

Advertisement