नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। उनके टी20 विश्व कप खेलने पर भी संश्य बना हुआ है। पीठ की चोट के कारण वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। इस बीच उनको लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (salman butt) ने भी अपनी राय रखी है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
सलमान ने जसप्रीत बुमराह की तुलना फरारी कार से करते हुए कहा है कि ऐसे गेंदबाजों को हर मैच हर सीरीज खिलाने की जरूरत नहीं होती है। सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक्शन ऐसा है कि उनकी पीठ पर ज्यादा जोर पड़ता है। वो तीनों फॉर्मेट भी खेलते हैं, बहुत सारी क्रिकेट खेलते हैं। इंडिया का आईपीएल भी बहुत लंबा होता है। तो उन्हें देख कर खिलाना होगा।
देखिए जो फरारी है, एस्टन मार्टिन है या लैंबरगिनी है ये जो महंगी महंगी तेज चलने वाली गाड़ियां हैं इन्हें वीकएंड कार्स कहते हैं। इन्हें रोजाना नहीं चलाया जा सकता। ऐसे ही इन जैसे तेज गेंदबाजों को देख कर इस्तेमाल कर हर मैच हर सीरीज में इन्हें खिलाने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि, बीते काफी दिनों से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट से परेशान हैं। इसको लेकर वो एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनके टी20 विश्व कप में भी खेलने पर संश्य बना हुआ है।