Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. होश न खबर है, ये कैसा असर है गाने पर दिलबर-दिलबर करते नजर आये JDU विधायक गोपाल मंडल, देखें Video

होश न खबर है, ये कैसा असर है गाने पर दिलबर-दिलबर करते नजर आये JDU विधायक गोपाल मंडल, देखें Video

By प्रिन्स राज 
Updated Date

भागलपुर। शादियों के मौसम में पार्टियों में शिरकत करते आज कल बहुत सारे नेताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक और रोचक वीडियो सामने आया है बिहार जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपनी अदा और अंदाज से सुर्खियों में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा के केन्द्र में कोई राजनैतिक बयान या गतिविधि नहीं है।

पढ़ें :- MLA अभय सिंह केस: हाईकोर्ट के जजों का अलग-अलग फैसला, एक ने किया बरी तो दूसरे ने सुनाई तीन वर्ष की सजा

चर्चा का विषय है विधायक जी का डांस।बॉलीवुड संगीत की धुन पर डांस करते विधायक गोपाल मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक शादी समारोह का है। जिसमें विधायक ‘होश न खबर है, ये कैसा असर है, तुझसे मिलने के बाद दिलबर’ गाने पर थिरकते दिख रहे हैं। भागलपुर के नवगछिया गोपालपुर सीट से विधानसभा सदस्य पिछले दिनों अपने एक करीबी संबंधी की शादी में गए थे।

पढ़ें :- CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, कहा-अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जा रहा है बनने

इस मौके पर विधायक जी पूर्ण रूप से पारिवारिक माहौल में रम गए। कुर्ता पायजामा के ऊपर विधायक जी ने पाग टोपी भी पहना था। शादी के पंडाल में डीजे बज रहा था। फिर क्या था, विधायक जी का मूड बन गया और वे डांस करने लगे। उनके साथ कुछ बच्चे भी डांस में शामिल हो गए। इसके दौरान विधायक के प्रतिनिधि त्रिपुरारी भारती भी ताली बजाते देखे गए। शादी में मौजूद किसी व्यक्ति ने यह वी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले भी विधायक जी का कई वीडियो वायरल हो चुका है। गोपाल मंडल का ट्रेन में हाफ पैंट वाला वीडियो काफी चर्चा में आया था।

 

Advertisement