नई दिल्ली। जेडीयू अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। ललन सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति का तापमान बढ़ा हुआ है। विपक्षी नेता इस घटनाक्रम को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं…।
पढ़ें :- केजरीवाल ने सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र, कहा-बाबा साहेब को चाहने वाले अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते
जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि, नीतीश कुमार की तीन वर्षीय योजना के तहत ललन सिंह का भी पत्ता साफ कर दिया गया है। वैसे ललन बाबू को समझना चाहिए था कि जो नीतीश कुमार फार्नाडिस साहब के ना हुए, RCP बाबू, शरद यादव, दिगविजय सिंह के ना हुए वह उनके कैसे होंगें? “ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं”।
नीतीश कुमार की तीन वर्षीय योजना के तहत ललन सिंह का भी पत्ता साफ कर दिया गया है।
वैसे ललन बाबू को समझना चाहिए था कि जो नीतीश कुमार फार्नाडिस साहब के ना हुए,RCP बाबू,शरद यादव,दिगविजय सिंह के ना हुए वह उनके कैसे होंगें?
“ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं”— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 29, 2023
पढ़ें :- लालू प्रसाद यादव का अमित शाह पर बड़ा हमला; बोले- गृहमंत्री को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है...
दरअसल, ललन सिंह के इस्तीफे के बाद अब जेडीयू अध्यक्ष की कमान सीएम नीतीश कुमार संभालेंगे। इसको लेकर जेडीयू के नेताओं की भी प्रतिक्रया आ रही है। बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद स्वीकार कर लिया। अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। ललन सिंह ने खुद कहा कि उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पद स्वीकार किया था अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया वे पद स्वीकार करें।