नोएडा: पांच दिनो पहले नोएडा सेक्टर-22 के ई ब्लॉक में कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक की हत्या के मामले में सेक्टर-24 थाना पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में उसने मृतक के सिर पर हेलमेट से वार कर दिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हेलमेट को भी बरामद कर लिया है।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
बता दें कि मूलरुप से हमीरपुर निवासी इरफान सेक्टर- 22 ई 117 में किराए के मकान में रहता था। वह नोएडा के सेक्टर दो स्थित एक कॉल सेंटर में काम करता था। 16 अक्तूबर की रात को बालकनी में उसका शव पड़ा मिला था। युवक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान थे। घटना की सूचना पर पहुंची सेक्टर-24 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस दौरान पुलिस को उसके कमरे में शराब की बोतले भी मिली थी। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया था। तभी से पुलिस टीम मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार को मृतक के एक दोस्त गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपी की पहचान ललितपुर के सदर शाह निवासी अभिजीत के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इरफान उर्फ गनी के साथ उसका झगड़ा हो गया था। इस दौरान आरोपी अभिजीत ने इरफान के सिर पर हेलमेट से एक के बाद एक कई वार कर दिए थे। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी अभिजीत मृतक इरफान के साथ ही रूम पार्टनर था। वह भी एक निजी कंपनी में काम करता था। दोनों के बीच शराब पीकर झगड़ा हुआ था।