Hardik Pandya Fitness : भारत के स्टार ऑल राउंडर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर दावा किया गया था कि वह कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। जिसके चलते वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज और आईपीएल 2024 नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, पांड्या की फिटनेस को लेकर सामने आयी ताजा रिपोर्ट्स में कुछ और ही बात निकलकर सामने आ रही है।
पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टखने की चोट से उबर चुके हैं। वह जनवरी में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी संभाल सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी उनके खेलने की पूरी संभावना है। वह हर दिन प्रशिक्षण ले रहे हैं। करीबी सूत्रों ने पांड्या के आईपीएल से बाहर होने की बातों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल-2024 के लिए अभी भी लगभग चार महीने बचे हैं, इसलिए इस समय कुछ भी कहना, सिर्फ अटकलें हैं।
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को टखने में इंजरी हुई थी। जिसके चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद पांड्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे।