लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गए हैं कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक की है. इस बैठक में नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की चर्चा की. प्रदेश में नई सरकार के शपथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
पढ़ें :- Singer Sharda Sinha passes away: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से एम्स में थीं भर्ती
बताया जा रहा है कि, इस बार योगी कैबिनेट में नये चेहरों को ज्यादा जगह मिल सकती है. बताया जा रहा है कि, मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लग चुकी है.
दरअसल, भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्ड और महासचिव संगठन बी एल संतोष व चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल एवं अन्य नेता मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य में नई सरकार के गठन में सामाजिक समीकरण एवं सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के अलावा युवा एवं महिलाओं को ज्यादा स्थान देने के मुद्दे पर मंथन किया गया है.