Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. इंग्लैंड के ये तीन खिलाड़ी भारत पहुंचे, अभी करेंगे क्वारंटाइन के नियमों का पालन

इंग्लैंड के ये तीन खिलाड़ी भारत पहुंचे, अभी करेंगे क्वारंटाइन के नियमों का पालन

By शिव मौर्या 
Updated Date

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। 5 फरवरी से शुरू होने वाले पहले मैच के लिए इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी भारत पहुंच गये हैं। भारत इस सीरीज में मेजबानी कर रहा है। पहला मैच चेन्न्ई के ​चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के घर लौटी भारतीय टीम मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ कैसा खेल दिखाती है, ये देखना रोचक होगा।

पढ़ें :- IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने तीसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीता; सीरीज में 3-0 से वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ

कुल मिला के विश्व की दो मजबूत टीमों की ये जंग काफी रोचक होने वाली है। ये देखना दिलचस्प होगा की दोनो टीमों के तेज गेंदबाज सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते है। दोनो टीमों के पास विश्व स्तर के तेज गेंदबाज हैं। इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की बागडोर जेम्स एडरसन, ब्राड, आर्चर जैसे ​खिलाड़ियों केहांथो में होगी जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा कहर बरपाते नजर आएंगे।

जंग जबरजस्त होगी ये तो तय है। इस होने वाली जंग में हिस्सा लेने के लिए कुछ खिलाड़ी भारत पहुंच चुके है। रविवार को ये खिलाड़ी भारत के शहर चेन्न्ई पहुंचे है। फिलहाल इंग्लैंड की टीम श्रीलंका मेंं टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस कारण कुछ खिलाड़ी ही भारत पहुंचे है।

बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, रोरी बन्स ये वो खिलाड़ी है जो भारत पहुंच गयें है। ये श्रीलंका के दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे। अभी ये खिलाड़ी क्वरैंटाइन के नियमों का पालन करेंगे। वे चेन्न्ई के होटल लीला पैलेस में दो फरवरी तक क्वारैंटाइन रहेंगे। बचे हुए अन्य खिलाड़ी 27 जनवरी को भारत पहुंच रहें है।

 

पढ़ें :- टीम इंडिया पर एक बार फिर फॉलो ऑन का खतरा; तीसरे दिन इज्जत बचाने के लिए बनाने होंगे इतने रन
Advertisement