नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री करने वाले हैं, वे इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, क्योंकि साउथैप्टन के एजेस बाउल में ये ऐतिहासिक मुकाबला होना है। इसी वजह से वे इंग्लैंड पहुंचे हैं। आपको बता दें कि भारत की तरफ से महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और दिनेश कार्तिक को आइसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कमेंट्री की जिम्मेदारी सौंपी है।
पढ़ें :- IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: भारत के तेज गेंदबाजों ने मचाया गदर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी
इसी वजह से गावस्कर और कार्तिक यूके पहुंचे हैं, जहां वे 14 दिन सख्त क्वारंटाइन में बिताने वाले हैं। इसके बाद वे ब्रॉडकास्टिंग की टीम में शामिल हो जाएंगे और मैच से कुछ दिन पहले से खिताबी मैच के बारे में दर्शकों को बताएंगे। गावस्कर को कमेंट्री का अच्छा खासा अनुभव है।