Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. ये हैं बिहार के ‘डिजिटल भिखारी’ राजू , कभी थे लालू के फैन अब बने पीएम मोदी के भक्त

ये हैं बिहार के ‘डिजिटल भिखारी’ राजू , कभी थे लालू के फैन अब बने पीएम मोदी के भक्त

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आये दिन कोई भी भिखारी जब आपसे भीख मांगता होगा। तो आप छुट्टे पैसे नहीं होने का बहाना बनाकर भिखारी को भीख देने से मना कर देते होंगे, लेकिन अब आपका यह बहाना बिहार में नहीं चलेगा।

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

पीएम मोदी के डिजिटल लेन देन अभियान में कदम से कदम मिलाते हुए अब बिहार में भिखारी भी डिजिटल हो चुके हैं। बिहार के बेतिया स्टेशन से एक ऐसी ही तस्वीर आई है। जिसमें डिजिटल फ्रेंडली भिखारी रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता नजर आ रहा है।

बेतिया के बसवरिया वार्ड संख्या-30 के रहने वाले प्रभुनाथ प्रसाद का 40 साल का इकलौता बेटा राजू प्रसाद तीन दशक से रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहा है। मंदबुद्धि के कारण राजू को पेट पालने के लिए और कोई उपाय नहीं दिखा। इस वजह से वह भीख मांगकर अपना गुजर-बसर कर रहा है, लेकिन खास बात ये है कि राजू इस डिजिटल युग के साथ-साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रहा है।

बता दें कि राजू की भीख मांगने की इस स्टाइल को देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाता है। राजू गले में फोन-पे और अन्य ऑनलाइन पेमेंट का कोड लटका कर घूमता है। अगर किसी के पास छुट्टे नहीं हैं तो उनसे वह ऑनलाइन पेमेंट  का इशारा कर देता है। लोग भी मुस्कुरा देते हैं कि वे अब ये भी बहाना नहीं बना सकते हैं कि उनके पास छुट्टे नहीं हैं।

राजू पीएम मोदी के मन की बात सुनना नहीं भूलता है। फिलहाल इसकी चर्चा पूरे शहर और जिले में हो रही है। राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया से प्रभावित होकर वह काफी पहले से बैंक खाता खोलना चाहता था। कागजात को लेकर दिक्कत आई थी। आधार कार्ड तो पहले से था, लेकिन पैन कार्ड बनवाना पड़ा। फिर बैंक में खाता खुलवाया। इसके बाद ई-वॉलेट भी बनवा लिया।

पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान

लालू यादव भी थे फैन

खुद को लालू प्रसाद का बेटा कहने वाला राजू पश्चिम चंपारण जिले में लालू के सभी कार्यक्रमों में जरूर पहुंचता था। राजू का कहना है कि लालू यादव भी उसके फैन थे। वह उनका इतना चहेता था कि साल 2005 में लालू प्रसाद यादव के आदेश पर उसे सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्‍सप्रेस के पैंट्री कार से रोज भोजन मिलता था। यह सिलसिला साल 2015 तक चला।

Advertisement