नई दिल्ली। रिलायंस जियो के पास कई किफायती रिचार्ज प्लान हैं। ये कंपनी ग्राहकों की सहूलियत के लिए लगातार नए-नए रिचार्ज प्लान ला रही है। आज हम आपको रिलायंस जियो के 39 रुपये वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। कुछ दूसरे प्लान्स के साथ जियोफोन के 39 रुपये वाले प्लान पर कंपनी 1 प्लान खरीदने पर 1 फ्री दे रही है। 39 रुपये वाले इस प्लान से आप करीब महीने भर (28 दिन) फ्री में बात कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस प्लान में आपको और क्या-क्या फायदे मिलेंगे।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
39 रुपये वाले प्लान में फ्री कॉल के साथ 2.8GB डेटा
जियोफोन का 39 रुपये प्लान लेने पर 1 प्लान फ्री मिल रहा है। 39 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। लेकिन, जियो के खास ऑफर के तहत आपको एक प्लान लेने के बाद टोटल 28 दिन (करीब महीने भर) की वैलिडिटी मिलेगी। जियोफोन के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी, आप सिर्फ 39 रुपये में महीने भर फ्री कॉलिंग का फायदा ले सकेंगे। प्लान में आपको टोटल 2.8GB डेटा मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।
जियोफोन के इन प्लान में भी मिल रहा फायदा
जियो फोन के 69 रुपये, 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले प्लान में भी बाय 1 गेट 1 फ्री ऑफर का फायदा मिल रहा है। अगर 69 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको टोटल 14GB डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है, लेकिन एक प्लान फ्री मिलने के कारण आपको 28 दिन की वैलिडिटी का फायदा मिलेगा। प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनेफिट मिलेगा। साथ ही, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।