पटना। बिहार की राजनीति में उठापटक का दौर चुनाव बाद भी जारी है। इस बीच एक बार फिर से सियासत गर्म हो गयी, जब राजद के तीन विधायक डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से मिलने पहुंच गए। दो विधायक जनता दरबार में तथा एक विधायक को उनके आवास जाकर मिलते देखा गया।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
इस खबर के फैलते ही बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। लोग अलग अलग कयास लगाने लगे हैं। डिप्टी सीएम का जनता दरबार लगा हुआ था। तभी मधेपुरा से विधायक चंद्रशेखर और नवादा की विधायक विभा देवी वहां पहुंची। दोनों विधायकों ने डिप्टी सीएम से उनके ऑफिस में जाकर मुलाकात की, जबकि राजद विधायक रामविष्णु सिंह ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात की।
हालांकि अभी तक इन मुलाकातों का मुख्य कारण नहीं पता चल पाया है। बिहार के डिप्टी सीएम ने इसे निजी संबंध बताया है और लोगों को खिचड़ी न पकाने की सलाह दी है, लेकिन बिहार के मौजूदा राजनीतिक माहौल में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मिलकर निकले विधायक चंद्रशेखर यादव ने कहा कि, राजद में किसी प्रकार की टूट की आशंकाओं को खारिज कर रहा हूं। राजद कभी भी टूट नहीं सकता।