Bollywood latest news: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग UK में चल रही है। ये फिल्म एक्शन-थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। दरअसल, इस फिल्म के सेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म की शूटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को आंख में चोट लग गई है।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
इस बात की जानकारी टाइगर (Tiger Shroff) ने खुद सोशल मीडिया स्टोरी पर फिल्म के सेट से अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस को दी है। टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) ने अपनी जो सेल्फी शेयर की है, उसमें उनकी बाईं आंख पर सूजन नजर आ रही है।
उनकी आंख के आस-पास ब्लैक और ब्लू मार्क्स भी दिखाई दे रहे हैं। फोटो को देख कर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उनकी आंख पर पंच मार दिया हो। हालांकि, टाइगर ने यह नहीं बताया है कि उन्हें यह चोट कैसे लगी है।
टाइगर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “Shit happens #ganapath final countdownnn।” इस कैप्शन के साथ उन्होंने हॉट फेस और निंजा वाली इमोजी भी शेयर की है। टाइगर की फोटो के साथ बैकग्राउंड में डेविड गेट्टा एफटी, ने-यो और एकॉन का गाना ‘प्ले हार्ड’ भी बज रहा है। टाइगर की ये फोटो देखने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं। वे कमेंट कर एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।